पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं राजकोट के लोग, बाजार और स्कूल-कॉलेज बंद

Ahmedabad:  गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार को अपने पूर्व विधायक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की याद में बंद रखा गया। 68 साल के रूपाणी गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाले 241 लोगों में शामिल थे।विजय रूपाणी की याद में राजकोट में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखीं। शहर में स्कूल-कॉलेज भी बंद रहे।राजकोट में पले-बढ़े विजय रूपाणी ने अपना राजनैतिक जीवन एबीवीपी कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया। इसके बाद वे राजकोट नगर निगम में पार्षद और राजकोट पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने।रूपाणी 2016 से 2021 तक दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे। वे इस वक्त पंजाब के लिए बीजेपी के प्रभारी थे।

Read also- कस्टम विभाग ने थाईलैंड से तस्करी कर लाया गया 6 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा किया जब्त, 2 गिरफ्तार

डॉ. जयपाल सिंह जडेजा, एडमिनिस्ट्रेटर, जे. जे. कुंडलिया गवर्नमेंट कॉलेज, राजकोट:अहमदाबाद में जो प्लेन क्रैश के लिए जो दुर्घटना हुई है, इसके अनुसंधान में अभी राजकोट का पूरा बंद का ऐलान हैं तो हमारे सारे कॉलेज और स्कूल बंद हैं, तो हमनेभी इसमें पार्टिसिपेट किया है। आज (शनिवार) कॉलेज तो बंद है टीचिंग भी बंद हैं, आप देख सकते हैं क्लास खाली हैं। लेकिन बाहर से जो विद्यार्थीगण आते हैं उसको इधर आने में कोई दिक्कत ना हो, इसलिए हम तीन-चार स्टॉफ आए हैं और जो विजयभाई रुपाणी जो इधर जब कॉर्पोरेटर थे ।

Read also- केंद्र सरकार ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए उच्च स्तरीय पैनल का किया गठन

जब से हमारे गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब से उनकी जर्नी बहुत अच्छी थी और हम राजकोट वासियों को आप देख सकते हो एम्स उनकी भेंट हैं, हीरासर एयरपोर्ट उनकी भेंट है, अटल सरोवर है और इंफ्रास्ट्रक्चर टोटली रिकंस्ट्रक्शन कर दिया हैं।लाइक बाहर का जो पूरा हाइवे हैं और अंडर ब्रिज वगैरह आप देख सकते हो, बहुत डेवलपमेंट किया हैं और हम सब जो आज बंद का ऐलान हैं उसमें पुरे कॉलेज एजुकेशन डिपार्टमेंट जो है वह सब साथ मिलकर उनके साथ हैं और बंद के ऐलान में पार्टिसिपेट किया हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *