प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई-नीलामी में बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे लोग

PM Modi Mementos Auction:ये उपहार और स्मृति चिन्ह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले हैं, जिन्हें दिल्ली की नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में प्रदर्शित किया गया है।ऐसी लगभग 900 कलाकृतियाँ ई-नीलामी के लिए रखी गई हैं। दो अक्टूबर को शुरू हुई ये नीलामी 31 अक्टूबर को समाप्त होगी।ई-नीलामी के जरिये मिली धनराशि को गंगा नदी की सफाई के लिए केंद्र सरकार के कार्यक्रम नमामि गंगे में दे दिया जाएगा।

Read Also-हरियाणा के करनाल जिले में पराली जलाने के मामले 60 प्रतिशत तक कम हुए

मीनाक्षी लेखी, संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री:इन कलाकृतियों की बिक्री से जो भी पैसा इकट्ठा होगा, उसे नामामि गंगे परियोजना में खर्च किया जाएगा, जो हमारी मूल्य प्रणाली और हमारी आस्था से भी जुड़ा विषय है। यह एक बहुत ही शुभ महीना है जब लोग चीजों की खरीदारी करते हैं ।.नीलामी के लिए रखी गई सभी वस्तुओं का एक बेस प्राइस होता है। लोग उस कीमत पर या उससे ज्यादा अपनी बोली लगा सकते हैं।

इस पेंटिंग का सबसे ज्यादा बेस प्राइस 64 लाख 80 हजार रुपये जबकि सबसे कम कीमत की पेंटिंग महज 100 रुपये में हैई-नीलामी ‘pmmementos.gov.in’ पोर्टल पर आयोजित की जा रही है, जहां कला प्रेमी इसमें काफी रुचि दिखा रहे हैं।मीनाक्षी लेखी, संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री:ये उपहार उन घरों और संग्रहालयों तक पहुंचने चाहिए जो इस देश की कला और शिल्प की सराहना करते हैं और भावी पीढ़ी के लिए हैं क्योंकि ये ऐसी कलाकृति हैं जिन्हें आने वाली पीढ़ी को देखना और सराहना चाहिए, ये केवल उपयोगिता की वस्तु नहीं है।संस्कृति मंत्रालय, संग्रहालयों और प्राचीन वस्तुओं के संग्रहकर्ताओं को नीलामी में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।मंत्रालय ने साफ किया है कि नीलामी की समय सीमा नहीं बढाई जाएगी।

( Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *