हरियाणा में जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त, कुदरत का कहर है या प्रशासन की लापरवाही !

हरियाणा। प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जलभराव लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। सड़कों पर जलभराव वाहन चालकों के लिए बड़ी परेशानी बन रहा है। पिछले कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में जिस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं वो किसी से छुपे नहीं हैं। जनता को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वो सबके सामने है।

आपको बता दें, प्रशासन भी जलभराव से हालात बिगड़ने के बाद स्थिति सुधारने में लगा हुआ है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि प्रशासन समय रहते नालों की सफाई या अन्‍य जरूरी उपाय कर लेता तो हो सकता कि ऐसे हालात नहीं देखने पड़ते। जो चुस्‍ती अब दिखा रहे हैं उस समय क्‍यों नहीं दिखाई गई जब नालों की सफाई पर काम करना था। फिर भी प्रशासन ज्‍यादा बारिश का हवाला देकर अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश करता दिख रहा है। फिर भी सवाल उठ रहे हैं कि हरियाणा की जनता पिछले कई दिनों से जिन हालातों का सामना कर रही है वो कुदरतका कहर है या फिर प्रशासन की लापरवाही।

इन तमाम स्थिति-परिस्थिति के बीच सीएम मनोहर लाल ने आज आनन-फानन में अपने सभी कार्यक्रम रद्द करके संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक के बाद हरियाणा में हो रही लगातार बारिश से निपटनेकी तैयारी पर मुख्‍य सचिव संजीव कौशल ने जानकारी देते हुये कहा कि हरियाणा में पूरी स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की है। सीएम ने सभी डीसी के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हालात का जायजा लिया है। संजीव कौशल ने ये भी कहा कि प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है, लेक़िन एतिहातन अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में गुरुग्राम , करनाल और पानीपत में स्थिति नियंत्रण में हैं। संजीव कौशल ने कहा कुरुक्षेत्र में भी अब स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है। अंबाला में स्थिति थोड़ी चिंताजनक है, लेकिन प्रशासन की नजर बनी हुई है। यमुना का जल स्तर बढ़ा हुआ है इसी तरह टांगरी नदी में पानी ज्यादा आ चुका है। संजीव कौशल ने कहा अंबाला जिले के 20-25 गांव प्रभावित हुए हैं लेकिन राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि SDRF की मदद ली जा रही है
सीएम ने आदेश दिए हैं जो भी प्रभावित क्षेत्र हैं उनमें स्वच्छ पेयजल औऱ खाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को दोपहर तक बारिश की संभावना है इसलिए लोग बेवजह घरों से बहार नहीं निकलें। संजीव कौशल ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन सजग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *