UP: खरगे के ‘राम-शिव’ के बयान पर सीएम योगी ने किया पतटवार, कहा सनातन परंपराओं का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा है

Shiv Vs Ram, Mallikarjun Kharge, Mallikarjun Kharge on Shiv Vs Ram, Lok Sabha Election 2024, Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024-youtube-google-twitter-amazon-wordley-weather-facebook

UP: उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी गुरुवार 2 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ‘राम बनाम शिव’ बयान पर कहा कि सनातन परंपराओं का अपमान और बदनाम करना कांग्रेस की परंपरा है। जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शिवकुमार डहरिया के लिए प्रचार करते हुए खरगे ने उनके नाम ‘शिव’ की तुलना भगवान राम से की। उन्होंने कहा कि ये भगवान राम का मुकाबला कर सकते है क्योंकि ये शिव हैं। छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर सात मई को तीसरे चरण में मतदान होना है।

Read Also: Election 2024: राजस्थान के अजमेर में एक बूथ पर दोबारा वोटिंग शुरू, जानें वजह

UP CM योगी ने मल्लिकाअर्जुन खरगे के बयान पर पतटवार करते हुए कहा कि राम और शिव दोनों अलग-अलग नहीं हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने स्वयं शिव की उपासना की। राम चरित्र मानस में इस बात का जिक्र है कि भगवान शिव ने भी राम की उपासना की, इसलिए दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। प्रभु राम कहते हैं शिव द्रोही मम दास कहावा, सो नर मोहि सपनेहुं नहीं पावा यानी अगर कोई भगवान शिव का द्रोही है और वो मेरा दास मेरा भक्त कहलाने का दम पाल रहा है, तो मैं सपने में भी उसे प्राप्त नहीं हो सकता और ऐसे ही भगवान शिव भी कहते हैं।


स्वाभाविक रूप से कांग्रेस की वास्तविकता सामने आ रही है, भारत की सनातन परंपरा को अपमानित करना, उसको लक्षित करना और भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करना ये कांग्रेस की प्रवृत्ति है। कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा कही बात उनको कांग्रेसी संस्कार में प्राप्त हुई है। भगवान शिव और भगवान राम को आपस में लड़ाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, उनका ये वक्तव्य अत्यंत ही निंदनीय है।

Read Also: Jammu Kashmir: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

उन्होंने आगे कहा कि आपस में बांटों और राज करो ये कांग्रेस की प्रवृत्ति रही है और अंग्रेजों के उस विरासत को कांग्रेस आगे बढ़ाने का जो कार्य कर रही है वो हर एक मुद्दे पर कर रही है। उसने जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर और भाषा के नाम पर समाज को बांटा है। उनके इलेक्शन मेनिफेस्टो में भी समाज को जाति आधार पर बांट करके और फिर देश के अंदर एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार को वो कैसे अल्पसंख्यकों को बांटने को कुत्सित चेष्टा कर रहे हैं। इसलिए कांग्रेस अपनी हार की इस खिसियाहट को किसी ना किसी रूप में अब हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ करके व्यक्त करना चाहती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *