Jammu Kashmir: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

Jammu Kashmir,Jammu and Kashmir,BSF,delhi News, ncr News-Terrorist-youtube-twitter-google-facebook-amazon-weather-wordley

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार शाम एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए पर बीएसएफ के जवानों ने उस समय फायरिंग की जब उसने बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए रात करीब 8:20 बजे सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश की। घटना सीमा चौकी रीगल के पास हुई है। तलाशी अभियान के लिए इलाके में और जवान भेजे गए हैं।

Read Also: Election 2024: राजस्थान के अजमेर में एक बूथ पर दोबारा वोटिंग शुरू, जानें वजह

जम्मू फ्रंटियर आईजी बीएसएफ डी. के. बूरा ने बताया कि ये रात को करीब सवा आठ बजे के आसपास में हमारे मोर्चे में ट्रूप्स के पास मूवमेंट दिखा। घुसपैठिए पहले बॉर्डर तक आया, उसके बाद उसने आईबी क्रास की। अंदर आया तो उसको ट्रूप्स ने चैलेंस किया। लेकिन वो एग्रेसिवली आगे की तरफ बढ़ा और एक-दो बार और उसको चैलेंज करने के बाद भी वो नहीं रुका, तो उसके बाद ट्रूप्स ने उसको फायर करके न्यूट्रीलाइस किया। उन्होंने आशंका जताई कि शायद वो कुछ प्रोब करने की कोशिश कर रहा था।

Read Also: Crime: सलमान खान फायरिंग केस के आरोपी ने की आत्महत्या, परिजनों लगाया हत्या का आरोप

साथ ही ये भी कहा कि ये भी हो सकता है कि वो स्निकिंग करने की कोशिश कर रहा था। ये भी हो सकता है कि उसके पीछे और भी पाकिस्तान के लोग रहे हों जो ट्रूप्स को दिखाई नहीं दिए थे। लेकिन ये बहुत अच्छा काम किया इन्होंने अर्लटनेस दिखाई और इस तरह से ये एक लेंट्रेस भी क्रिएट करता है कि हमारी जमीन में जो भी नापाक इराधे से कदम रखेगा वो अंदर आ नहीं सकता है क्योंकि बॉर्डर फूलप्रूफ है। ये बार-बार सिद्द हुआ कि जिसने भी यहां घुसपैठ करने की कोशिश की है तो उसका अंजाम यही हुआ है, जैसा, इसका हुआ है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *