Jantar Mantar Protest : (आकाश शर्मा) दिल्ली खिला़डियो के धरना प्रद्रर्शन को अब राजनीतिक पार्टियों का भरपूर समर्थन मिल रहा हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी वा़ड्रा, जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव, दिपेंद्र हु़ड्डा (कांग्रेस ),फोज़िया खाऩ(एनसीपी), भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समेत,तमाम विपक्षी पार्टियो के नेताओं ने धरना स्थल पर जा कर खिलाडियो को समर्थन दिया।
राजनीतिक संगठनो की मौजूदगी भी दर्ज की जा रही हैं। सभी का कहना हैं, कि WFI अध्यक्ष बृ़ज भूषण सिंह (भाजपा सांसद) के खिलाफ़ लगें आरोप बहुत ही संगीन है। बृज भूषण पर योन शौषण जैसे आरोप लगें हैं। विपक्षी नेता का कहना हैं, कि बृजभूषण को नैतिकता के आधार पर WFI अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिऎ। खिलाडियों का आरोप हैं कि पुलिस भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहीं, सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद FIR हुई ।
Read also –मन की बात पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के रोचक किस्से
विपक्षी नेताओ ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा ,जब ये खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैडल लातें हैं तो इनके साथ फॉटो जरूर लेतें हैं। लेकिन अब खिला़डी केवल 2 किलो की दूरी पर हीं धरना दे रहें हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इनका ध्यान नही हैं। अपने उपर लगें आरोप पर बृजभूषण ने बयान दिया हैं कि मुझे गलत आरोप में फसाया जा रहां, इनके पीछे एक उद्योगपति हैं जिसका नाम नहीं लेना चाहूंगा । केवल एक परिवार और अखाडें के ही लोग मेंरा विरोध कर रहें,जिसके अध्यक्ष दीपेन्द्र हुड्डा हैं। हरियाणा के 90 प्रतिशत खिला़ड़ी मेरें साथ है, मुझे न्यायपालिका पर पुरा विश्वाश हैं मेरे साथ न्याय होगा ।
Jantar Mantar Protest
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
