(पंकज गैरोला) : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून आज जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,जिसे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, आपको बता दें कि यह रैली गांधी पार्क से शुरू हुई जिसमें शहर के प्रमुख स्थानों मैं लोगों को जागरूक किया।
वही स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में जन जागरूकता रैली निकाली जा रही है, राज्य भर में एड्स के करीब 5 हजार से अधिक मामले हैं उन सभी के लिए सरकार ने उचित व्यवस्था की है आपको बता दें कि इस रैली में मेडिकल कॉलेज के छात्र, एनएसएस और एनसीसी के छात्र उपस्थिति रहे, आपको बता दें कि विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत साल 1988 में हुई थी। इस दिवस को मनाने की घोषणा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की थी। इस कारण से हर वर्ष एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।
Read also:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र गीता जयंती के अवसर पर हस्तकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मौजूद विशेषज्ञों ने एचआईवी से बचने के कुछ उपाय बताएं हैं। वहीं एड्स रोगी के लिए कुछ दवाएं भी हैं, जिसके माध्यम से रोग की जटिलता को कम किया जा सकता है। एड्स को लेकर कई सारे मिथक और गलत जानकारियां भी व्याप्त हैं, जिसे दूर करने और एचआईवी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल दुनियाभर में विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। इस दौरान लोगों को जानकारी दी जाती है कि एड्स को लेकर बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी में औसत आयु भले ही कम हो जाती है लेकिन पीड़ित सामान्य जिंदगी जी सकता है।