PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने हिसार से अयोध्या के लिए पहली व्यावसायिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई। हिसार से अब सप्ताह में दो बार अयोध्या और तीन बार जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर व चंडीगढ़ के लिए उड़ानें संचालित होंगी। इसके अलावा,पीएम ने 410 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी।
Read also-West Bengal: मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित इलाकों में हालात सामान्य, घरों की ओर वापस लौट रहे लोग
हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विपक्ष पर भी निशाना साधा।इसके बाद पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचे, यहां पीएम मोदी ने दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई इकाई की आधारशिला रखी। 8,470 करोड़ रुपये की इस परियोजना से हरियाणा की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। साथ ही, पीएम मोदी ने 1,070 करोड़ रुपये की लागत से बने रेवाड़ी बाइपास का भी उद्घाटन किया, जो क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाएगा।
हरियाणा में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने बाबा साहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का हर कदम दलितों, गरीबों और पिछड़ों के कल्याण के लिए है। पीएम ने यह भी कहा कि हरियाणा की डबल इंजन सरकार विकास की गति को और तेज करेगी।पीएम मोदी के हरियाणा दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यमुनानगर में 3,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे, और हिसार में भी हवाई अड्डे को पूरी तरह सुरक्षित किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ये परियोजनाएं हरियाणा को ‘विकसित भारत’ का हिस्सा बनाएंगी।बहरहाल पीएम मोदी के हरियाणा दौरे और राज्य में विकास की इन नई पहलों से हरियाणा में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।