यमुनानगर में PM मोदी बोले- कांग्रेस के शासन में देश ने बिजली कटौती देखी

PM Modi Haryana Visit:

PM Modi Haryana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर में आयोजित एक रैली में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी और रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन किया। यमुनानगर थर्मल पावर यूनिट 233 एकड़ में फैली हुई है और इसकी लागत करीब 8,470 करोड़ रुपये है और इसके मार्च 2029 तक चालू होने की उम्मीद है।

Read also-अंबेडकर जयंती पर PM मोदी ने हरियाणा को दी कई बड़ी सौगातें, हिसार में किया हवाई सेवा का शुभारंभ

कांग्रेस पर कसा तंज – रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, वो दिन भी देखे हैं, जब देश में ब्लैक आउट होते थे, बिजली गुल हो जाती थी। कांग्रेस सरकार की रहती तो देश को आज भी ब्लैक आउट से गुजरना पड़ता। न कारखाने चल पाते, न रेल चल, न खेतों में पानी पहुंच पाता। यानी कांग्रेस की सरकार होती तो संकट ऐसे ही बना रहता।गोबरधन’ (जैविक जैव-कृषि संसाधन धन) के विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मुकरबपुर में एक संपीड़ित बायोगैस प्लांट की आधारशिला भी रखी।

Read also-बेल्जियम में भगोड़ा मेहुल चोकसी गिरफ्तार, भारत की अपील के बाद हुई कार्रवाई

किसानों को मिल रहा पीएम फसल योजना का लाभ- प्रधानमंत्री ने कहा, बताया, “हमारी कोशिश यही है कि ये छोटे उद्योग हमारे नौजवानों के बड़े सपनों को पूरा करें। साथियों, हरियाणा के हमारे किसान भाई-बहनों की मेहनत, हमारा प्रयास है कि हरियाणा के किसानों का सामर्थ्य बढ़े।हरियाणा की भाजपा सरकार अब राज्य की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदती है। हरियाणा के लाखों किसानों को पीएम फसल योजना का लाभ भी मिला है।

पीएम मोदी ने भारतमाला परियोजना के तहत करीब 1,070 करोड़ रुपये की लागत वाली 14.4 किलोमीटर लंबी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी डिजिटल उद्घाटन किया। इस बाईपास से रेवाड़ी शहर में भीड़भाड़ कम होगी, दिल्ली-नारनौल यात्रा का समय एक घंटे कम होगा और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *