(प्रदीप कुमार )- पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में चक्रवात से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चक्रवात बिपरजॉय से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने राहत और बचाव कार्य को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
पीएम मोदी की बुलाई इस उच्च स्तरीय बैठक में गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तूफान से निपटने की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया और हर तरफ संभव मदद को लेकर भी राज्य सरकारों को आश्वस्त किया गया है।अरब सागर में उठे बेहद गंभीर तूफान बिपरजॉय के सौराष्ट्र-कच्छ तटों के साथ टकराने की संभावना के मद्देनजर लोगों को समुद्र से सुरक्षित जगहो पर पहुंचाया जा रहा है।
Read also –मणिपुर हिंसा को लेकर आज कांग्रेस ने उठाया मणिपुर हिंसा का मुद्दा, पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल
दरअसल चक्रवात बिपरजॉय तेजी से एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल रहा है।फिलहाल वो अरब सागर को पार कर रहा है।इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चक्रवात बिपरजॉय के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तूफान बिपरजॉय आने वाले समय में विकराल चक्रवाती रूप धारण करने वाला है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान के 15 जून तक सौराष्ट्र और कच्छ तटों से टकराने की संभावना है।भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि ‘बिपरजॉय’ चक्रवात ‘अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है। यह 15 जून की दोपहर के आसपास सौराष्ट्र-कच्छ और इससे सटे पाकिस्तान के तटों से गुजर सकता है।
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने के साथ ही समुद्र में गए लोगों को तट पर फौरन लौटने की सलाह दी है।तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ समेत वायुसेना, नौसेना के साथ-साथ तटरक्षक दलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। कांडला पोर्ट को खाली कराया गया है,गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र भी हाई अलर्ट पर हैं। क्योंकि यहां भी समुद्र में ऊंची लहरें उठती दिखाई दे रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

