सावधान! मांसपेशियों में दर्द है तो हो सकते है इस खतरनाक बीमारी के लक्षण

Symptoms of Serious Diseases, Myositis, Muscle Inflammation, Signs of Myositis, Treating Myositis, Muscle Weakness, Health Alertness,

Signs of Myositis- लाइफ को सही तरीके से जीने के लिए जरूरी हैं स्वास्थ ठीक रहना लेकिन आजकल की इस भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपना स्वास्थ पर ध्यान नही रख पा रहे हैं. और इसी वजह से लोगों को स्वास्थ से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.इन परेशानियों के बीच लोगो को मायोसाइटिस मांसपेशियों (Signs of Myositis) में सूजन होने की समस्या भी हैं मायोसाइटिस मांसपेशियों की सूजन के कारण होने वाली एक बीमारी है, जिसके कई कारण हो सकते हैं. यह ऑटोइम्यून बीमारियों, किसी संक्रमण, या दीर्घकालिक दवाओं के साइड इफेक्ट के कारण हो सकती है. इसके लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी, थकान, और कभी-कभी बुखार शामिल हैं

Read also- Health News- आंखों में हो रही है ये खतरनाक बीमरी, ना लें इसे हल्के में,जानें बचने के उपाय

मांसपेशियों में दर्द और सूजन: अगर आपको बिना किसी कठिन शारीरिक गतिविधि के भी मांसपेशियों में दर्द या सूजन महसूस हो रही है, तो यह मायोसाइटिस का संकेत हो सकता है.

मांसपेशियों में कमजोरी: खासकर पैरों और हाथों में मांसपेशियों की कमजोरी आना, जिससे सीढ़ियां चढ़ने, उठने या छोटे-मोटे काम करने में दिक्कत हो.

थकान महसूस होना: अगर बिना मेहनत के आप जल्दी थकान हो जाती हैं कमजोरी महसूस होने लगती हैं तो ये मायोसाइटिस का एक लक्षण हो सकता है.

Read also-  CM केजरीवाल को ED का नया समन,लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तारी की रची जा रही है साजिश- मंत्री आतिशी

बुखार और अस्वस्थता की भावना: कभी-कभी मायोसाइटिस के साथ हल्का बुखार या अस्वस्थ महसूस करना भी संभव है.

निगलने में कठिनाई: अगर खाना निगलते समय आपको कठिनाई होती है या खांसी होती है, तो यह भी मायोसाइटिस के लक्षण हो सकते हैं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *