लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए संसद भवन की तस्वीरें शेयर कर बताया गौरवशाली क्षण,पीएम मोदी 28 मई को करेंगे उद्धघाटन

(प्रदीप कुमार)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। संसद के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नवनिर्मित संसद भवन की तस्वीरें शेयर करते हुए इसे गौरवशाली क्षण बताया है।
स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि संसद का नवनिर्मित भवन, भारत की गौरवशाली लोकतांत्रिक परंपराओं व संवैधानिक मूल्यों को और अधिक समृद्ध करेगा। इस भवन में माननीय सदस्य देश व नागरिकों के प्रति अपने दायित्वों को और बेहतर निष्पादित कर सकेंगे। माननीय प्रधानमंत्री जी 28 मई को इस भवन को देश को समर्पित करेंगे

Read also –कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दिखी विपक्षी एकता

स्पीकर ओम बिरला ने नवनिर्मित संसद भवन ताजा तस्वीरे शेयर करते हुए कहा है कि संसद का नवनिर्मित भवन 140 करोड़ से अधिक देशवासियों की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करते हुए वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के हमारे संकल्प को सिद्धी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी बनेगा।
लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों ने पांच अगस्त 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था। इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के नए भवन का शिलान्यास किया था। संसद के नवनिर्मित भवन को गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *