नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह पर सरकार लॉन्च करेगी ,75 रुपये का सिक्का

(अजय पाल)- देश को जल्द नया संसद भवन मिलने वाला है। 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद भवन का उद्धघाटन करेंगे।जिसकी जोरो शोरों से तैयारी की जा रही है। संसद भवन के उद्धघाटन समारोह पर 75 रुपये का खास सिक्का जारी किया जाएंगा। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।यह सिक्का भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के महत्व को भी दर्शाएगा।

35 ग्राम होगा सिक्के का वजन

75 रुपये का जो सिक्का जारी किया जाएगा। इस सिक्के में कई खासियत होगी। वित्त मंत्रालय ने सिक्के की ढलाई की अधिसूचना जारी कर दी है। इस सिक्के का न्यूनतम वजन 35 ग्राम होगा। सिक्के को बनाने में 50 फीसदी चांदी, व 40 फीसदी कॉपर का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं5 – 5 फीसदी जिंक व निकेल धातु का इस्तेमाल किया जाएगा। इस सिक्के को कोलकाता टकसाल में ढाला गया है।

सिक्के पर बनी होगी संसद की तस्वीर

प्राप्त जानकारी के अनुसार 75 रुपये के नए सिक्के पर अशोक स्तंभ के नीचे 75 रुपये लिखा होगा। इसके अलावा सिक्के पर हिंदी न अंग्रेजी में भारत लिखा होगा। वही सिक्के के दूसरे हिस्से पर नए संसद भवन का मनमोहक चित्र बना होगा।जिसके ऊपर हिंदी व अग्रेजी में संसदल संकुल लिखा होगा। संसद के चित्र के ठीक नीचे 2023 भी लिखा होगा।

Read also –CBI के पूर्व स्पेशल डॉयरेक्टर बने CM ममता बनर्जी के सलाहाकार

कुछ राजनैतिक दलों का विरोध

नई संसद भवन के उद्धघाटन समारोह को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। कुछ राजनैतिक दलों ने नए संसद भवन उद्धघाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया। बहिष्कार कर रहे दलों का कहना है कि नई संसद भवन का उद्धघाटन प्रधान मंत्री को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *