(प्रदीप कुमार)- कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज संपन्न हो गया है।सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।वही 8 अन्य वरिष्ठ विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है।समारोह के दौरान अपने भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सीनियर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धारमैया और शिवकुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सिद्धारमैया,डीके शिवकुमार के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, एम बी पाटिल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे, वरिष्ठ नेता के एच मुनियप्पा, के जे जॉर्ज, सतीश जार्कीहोली, रामालिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान ने मंत्री पद की शपथ ली।
शपथ समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
Read also –लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए संसद भवन की तस्वीरें शेयर कर बताया गौरवशाली क्षण,पीएम मोदी 28 मई को करेंगे उद्धघाटन
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद कई बातें कही गईं कि कांग्रेस ने यह चुनाव कैसे जीता,अलग-अलग विश्लेषण किए गए,लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस इसलिए जीती,क्योंकि हम गरीबों, दलितों और आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे। हमारे साथ सच्चाई और गरीब जनता थी।भाजपा के पास पैसा था, पुलिस थी और सब कुछ था,लेकिन कर्नाटक के लोगों ने उनकी सारी शक्तियों को हरा दिया।राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में नफरत हारी है और मोहब्बत जीती है।
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी PDP की नेता महबूबा मुफ्ती और कई अन्य विपक्षी नेताओं ने भी इस शपथ समारोह में शिरकत की।अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं की लेकिन अपने प्रतिनिधि को समारोह में शिरकत करने के लिए भेजा।वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को शपथ ग्रहण समारोह का न्यौता नहीं भेजा गया जबकि बीएसपी प्रमुख मायावती को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया।जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता भेजा गया था पर राजनीतिक वजह से अखिलेश यादव भी शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
