75 साल के हुए PM Modi, BJP संग विपक्षी नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

PM Modi: PM Modi turns 75, BJP and opposition leaders extend birthday wishes

PM Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और एएपी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।      PM Modi

Read Also: सेब उद्योग को बड़ा झटका! नेशनल हाइवे बंद होने से 1200 करोड़ का नुकसान

प्रधानमंत्री बुधवार यानी की आज 17 सितंबर को 75 साल के हो गए। उनके जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई। PM Modi

Read Also: ट्रंप प्रशासन पर कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय का मुकदमा, शैक्षणिक स्वतंत्रता पर खतरे का आरोप

वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट कर लिखा,माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई। आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। केंद्र और राज्यों की बीजेपी शासित सरकारों ने दो अक्टूबर (गांधी जयंती) तक देश भर में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य शिविरों से लेकर स्वच्छता अभियान, बुद्धिजीवियों के सम्मेलन और मेलों तक कई प्रकार के आउटरीच, कल्याण, विकास और जागरूकता कार्यक्रमों की योजना बनाई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *