पीएम मोदी और अन्य नेताओं ने देशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी

PM Modi News: देशभर में आज धूमधाम से भगवान श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। मंदिरों में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में देशवासियों को शुभकामनाएं दीं है।पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।”

Read also-14 अप्रैल को हरियाणा आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश को देंगे प्रगति का अनमोल उपहार

वही पीएम मोदी ने पोस्ट में एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह लेटे हुए हनुमान जी की आरती कर रहे हैं। पीएम मोदी की भगवान हनुमान में विशेष आस्था है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुए भव्य महाकुंभ में जब पीएम मोदी ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई, तो वह प्रयागराज में लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचे थे।हनुमान जयंती को लेकर बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।नड्डा ने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि, “समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भगवान हनुमान जी की कृपा से आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हों और आपको सफलता, यश और सुख की प्राप्ति हो। जय श्री राम।”

Read also-आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा, बिजली का करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत

वही केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री अमित शाह ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि,”समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं। संकट मोचन भगवान बजरंगबली सभी के कष्टों को दूर कर बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें। जय श्री राम।”केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पोस्ट किया। राजनाथ सिंह ने लिखा कि,”श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं। वीरता, भक्ति और सेवा के प्रतीक पवनपुत्र हनुमान जी आप सभी को साहस, स्वास्थ्य और संबल प्रदान करें। जय बजरंग बली।”

वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। ने पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों को श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं।वही प्रियंका गांधी ने हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बल, बुद्धि, भक्ति और सेवा के प्रतीक पवनपुत्र से प्रार्थना है कि आप सबके जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *