Christmas Celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के घर क्रिसमस सेलिब्रेशन में शामिल हुए।प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ तस्वीरें शेयर की। उसके साथ लिखा- “केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन जी के आवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ। ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से बातचीत भी की।”
Read also- Himachal Pradesh: क्रिसमस से पहले रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाया कुल्लू-मनाली, खुशी से झूमे पर्यटक
प्रधानमंत्री मोदी होंगे शामिल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दिल्ली में कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की तरफ से सीबीसीआई सेंटर में होने वाले क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे। पीएमओ ने जानकारी दी।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक पीएम मोदी कार्डिनल, बिशप और चर्च के प्रमुख पदाधिकारियों सहित ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
बताया गया है कि ये पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होंगे।सीबीसीआई की स्थापना 1944 में हुई थी। ये संस्था पूरे भारत में सभी कैथोलिक के साथ मिलकर काम करती है।
Read also- Bollywood: पुष्पा-2′ के निर्माताओं ने भगदड़ पीड़ित के परिवार को 50 लाख रुपये किए दान
रांची में क्रिसमस की धूम- क्रिसमस से पहले झारखंड का रांची शहर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। शहर के प्रमुख स्थलों पर शानदार सजावट की गई है।पुरुलिया रोड पर कई प्रतिष्ठित इमारतों जैसे सेंट मैरी कैथेड्रल, आर्कबिशप हाउस और सेंट जेवियर्स कॉलेज, एक्सआईएसएस और बाकी स्कूलों को इस अवसर पर रोशनी से सजाया गया है। झारखंड में आदिवासी आबादी का एक बड़ा हिस्सा रहता है। जिनमें से बड़ी संख्या ईसाईयों की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter