Mann Ki Baat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे देश से 117 वीं बार मन की बात की. ये साल 2024 का आखिरी एपिसोड है। उन्होंने कहा, ”26 जनवरी 2025 को संविधान लागू हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात हैं।” पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा है, ये हमारा मार्गदर्शक है, मैं इसकी वजह से यहां तक पहुंचा हूं।
Read also-Guna: जिंदगी से जंग हारा सुमित, कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल से बाहर निकाला… हुई मौत
पीएम मोदी ने कही ये बात- पीएम मोदी देशवासियो को संबोधित करते हुए कहा देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। ‘मन की बात के माध्यम से PM मोदी ने श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से आग्रह किया कि वे इस website पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें।
Read also-झमाझम बारिश से दिल्ली में मौसम सुहावना, AQI 200 पार, IMD ने जारी किया अलर्ट
महाकुंभ पर कही ये बात- पीएम मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ एकता का महाकुंभ है जो दुनिया को संदेश देगा।उन्होंने कहा कि महाकुंभ हजारों वर्ष पहले से चली आ रही हमारे देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक यात्रा का पुण्य और जीवंत प्रतीक है। ये एक ऐसा आयोजन है जहां हर बार धर्म, ज्ञान, भक्ति और कला का दिव्य समागम होता है।