PM Modi: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले PM Modi ने चुनावी कैंपेन ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ कैंपेन लॉन्च किया है। उन्होंने इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इस कैंपेन वीडियो में केंद्र सरकार की चलाई जा रही सभी योजनाओं का भी जिक्र किया गया है। इस कैंपेन को ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ नाम दिया गया है।
बता दें की इस वीडियो में किसानों से लेकर गरीब परिवारों तक की अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं को दिखाया गया है, क्योंकि वे प्रधानमंत्री को अपना समर्थन देने की प्रतिज्ञा करते हुए कहते हैं कि वे मोदी का परिवार हैं। PM Modi ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है और लिखा है -‘मेरा भारत, मेरा परिवार।
Read Also: राउज एवेन्यू कोर्ट से CM केजरीवाल को मिली राहत पर BJP ने दी ये प्रतिक्रिया
साथ ही लालू यादव ने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि PM का कोई परिवार नहीं है। उसके बाद PM मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया। जब PM मोदी ने पूरे देश को परिवार बताया तो कई BJP लीडरों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ‘मैं भी मोदी का परिवार’ लिखा। इसके साथ-साथ उन्होंने PM मोदी के लैटर को सभी के साथ शेयर किया. इस पत्र में इन नेताओं ने ‘विकसित भारत’ के निर्माण में उनके सुझाव और समर्थन मांगे, और विश्वास जताया कि वे मिलकर देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
Read Also: राउज एवेन्यू कोर्ट से CM अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत
PM मोदी हर रैली में देश के नागरिकों को ‘प्रिय परिवार के सदस्य’ के रूप में संबोधित करते हैं PM मोदी कहते हैं कि उनकी साझेदारी एक दशक पूरा करने की है और 140 करोड़ भारतीयों का विश्वास और समर्थन उन्हें प्रेरित करता है। उनके कार्यकाल में लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है, वह पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। ये परिवर्तनकारी परिणाम गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता में सुधार सरकार द्वारा किए गए प्रयासों का ही परिणाम हैं।
pti
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

