(प्रदीप कुमार): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। वह 95 साल के हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके दिल्ली आवास पर पहुँचकर बधाई दी।
बीजेपी के सीनियर नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर गुलदस्ता लेकर पहुंचे और दिग्गज नेता को उनके जन्मदिन पर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी।पीएम मोदी ने उनका कुशलक्षेम भी पूछा। साथ ही उनका आशीर्वाद भी ग्रहण किया।
प्रधानमंत्री के पहुंचते ही आडवाणी के परिजनों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी से मुलाकात की। आडवाणी को पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए देखा गया। दोनों नेता आपस में बातचीत करते नजर आए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
पीएम करीब आधे घँटे से ज्यादा आडवाणी के साथ रहे और केक काटा।आडवाणी के हर जन्मदिन पर PM मोदी उनके घर जाकर बधाई देते हैं। भाजपा के नेताओं के साथ मिलकर PM केक भी कटवाते हैं।
बाद में पीएम मोदी ने आडवाणी के जन्मदिन की तस्वीरें ट्वीट कर शेयर की।पीएम ने कहा कि भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनकी दूरदृष्टि के लिए पूरे भारत में उनका सम्मान किया जाता है। भाजपा को बनाने और मजबूत करने में उनकी भूमिका अद्वितीय है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
आडवाणी के जन्मदिन पर कई केंद्रीय मंत्रियों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के वयोवृद्ध नेता को शुभकामनाएं दीं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पूर्व डिप्टी पीएम आडवाणी की जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे।राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय आडवाणीजी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। मैं भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी आयु की कामना करता हूं।
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके सीनियर लीडर आडवाणी को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आडवाणी जी ने अपने सतत परिश्रम से एक ओर देशभर में संगठन को मजबूत किया तो वहीं दूसरी ओर सरकार में रहते हुए देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया। ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। सभी ने लाल कृष्ण आडवाणी के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना की।
Read also: PM मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जी20 के नए लोगो-थीम और वेबसाइट का किया अनावरण
अगर लालकृष्ण आडवाणी के राजनीतिक सफर की बात करें तो साल 2009 उनके लिए काफी अहम है। 2009 में आडवाणी को एनडीए का पीएम उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन वह चुनावी समर में कामयाब नहीं हो पाए थे। इसके बाद 2014 में उनके स्थान पर नरेंद्र मोदी को पीएम का चेहरा बनाने का फैसला हुआ था। इस तरह वह उपप्रधानमंत्री के पद पर तो रहे, लेकिन कभी पीएम नहीं बन सके।
वाजपेयी सरकार में आडवाणी देश के गृह मंत्री रहे और बाद में उन्हें उपप्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। एक प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक दल के रूप में भाजपा को स्थापित करने के लिए आडवाणी ने 1990 के दशक में राम जन्मभूमि आंदोलन को लेकर रथ यात्रा की । इस घटना को राष्ट्रीय राजनीति में एक युगांतकारी मोड़ के रूप में देखा जाता है जिसके बाद से भाजपा लगातार मजबूत होती चली गई।
top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
