PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जकार्ता इंडोनेशिया में श्री सनातन धर्म आलयम के ‘महाकुंभ अभिषेकम’ पर अपनी शुभकामनाएं दी।पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कहा कि वे मुरुगन टेंपल के महाकुंभ अभिषेकम जैसे पुण्य आयोजन का हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।
Read also- दिल्ली चुनाव पर मतदाताओं को केजरीवाल की सलाह, बोले- BJP की झूठी बातों में आकर न करे मतदान
उन्होंने कहा कि मैं शारीरिक रूप से भले ही जकार्ता से सैकड़ों किलोमीटर दूर हूं, और ऑनलाइन जुड़ा हूं लेकिन मेरा मन इस आयोजन के उतने ही करीब है, जितने नजदीकी भारत-इंडोनेशिया के आपसी रिश्ते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच रिश्ते सिर्फ भू-राजनीतिक नहीं हैं, बल्कि हजारों साल पुरानी साझा संस्कृति और इतिहास पर आधारित हैं और दोनों देशों में विविधता में एकता की परंपरा है।उन्होंने कहा, “भारत और इंडोनेशिया का संबंध विरासत का है, विज्ञान का है, आस्था का है। हमारा संबंध साझा आस्था का है, अध्यात्म का है।”
