क्या NDA में फिर वापसी करेंगे नीतीश कुमार? हरिवंश- नीतीश की मुलाकात के मायने जानें

(आकाश शर्मा)- BIHAR NEWS- जेडीयू के राज्यसभा सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। जिससे राजनीति में फिर नीतीश कुमार के NDA में जाने की खबर फिर से जोड़ पकड़ रही है।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की मुलाकात बिहार के सीएम नीतीश कुमार से की। नीतीश कुमार से उनके आवास पर दोनों की मुलाकात सोमवार शाम को हुई।  कुछ दिनों से नीतीश कुमार जेडीयू के सभी विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में हरिवंश की नीतीश से मुलाकात हुई है। जेडीयू ने दूसरी बार हरिवंश को राज्यसभा भेजा है। राज्यसभा सांसद और राज्यसभा के उपसभापति है। और नीतीश के बहुत करीबी है।

क्या NDA में वापसी की कडी बनेगे हरिवंश नारायण
हरिवंश नीतीश कुमार के करीबी है। लेकिन नीतीश कुमार ने NDA को छोडा था, फिर भी हरिवंश ने ना तो राज्यसभा के उपसभापति पद से इस्तीफा दिया । ना पीएम मोदी ने उनसे कोई इस्तीफा मांगा। इसीलिए रोज रोज बिहार की राजनीति में कोई ना कोई अपडेट आता रहता है। पीएम मोदी ने जब नई संसद का उद्घाटन किया था। तब भी हरिवंश ने हिस्सा लिया। जबकि जेडीयू ने पूरे विपक्ष के साथ उस उद्घाटन का बहिष्कार किया था। हरिवंश की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है। लोग बस अंदाजा लगा रहै है कि शायद नीतीश कुमार फिर से राजनीतिक पलटी मारेंगे।

Read also दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी द्वारा तय किए गए कावड़ियों के लिए रूट, कुछ इलाकों में लग सकता है जाम

भाजपा कभी स्वीकार नहीं करेगी नीतीश, वे धोखा देते है!
कभी नीतीश की सरकार में रहे उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को धोखा देने का आरोप लगाया। साथ ही कहा अब नीतीश कुमार को नही ढोंएगे। ना कभी उनका साथ ना लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *