( प्रदीप कुमार )- PM MODI DAURA – प्रधानमंत्री मोदी कल 10 मई को राजस्थान के दौरे पर जाएंगे।कर्नाटक चुनाव की वोटिंग के बीच पीएम मोदी का मिशन राजस्थान का दौरा होगा।ऐसे में पीएम मोदी राजस्थान से कर्नाटक का राजनीतिक मैसेज भी देंगे।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होने जा रहा है। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान में रहेंगे।पीएम की इस रैली को विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत बताया जा रहा है। पीएम मोदी के राजस्थान दौरे के बाद अगले दो सप्ताह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वोटर्स को साधने के लिए राजस्थान जायेगे।PM MODI DAURA
Read also –इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद जल रहा है पाकिस्तान ,इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान का दौरा ऐसे वक्त होगा जब कर्नाटक की जनता 10 मई को अपनी नई सरकार चुनने के लिए वोट कर रही होगी तो उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में प्रदेश की जनता को 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियाजनाओं की सौगात दे रहे होंगे।ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन कर्नाटक के बाद सीधे मिशन राजस्थान का बिगुल बजाते नजर आएंगे
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में यह बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी 10 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री सड़क और रेल सहित बुनियादी ढांचे से जुड़ी 5500 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन परियाजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आबू रोड में ब्रह्मकुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे और सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल अस्पताल की आधारशिला भी रखेंगे।
करीब आठ महीने में पीएम मोदी का राजस्थान का ये पांचवां दौरा होगा। पीएम मोदी का राजस्थान दौरा ऐसे वक़्त होगा जब कर्नाटक में वोटिंग हो रही होगी।ऐसे में पीएम मोदी राजस्थान से कर्नाटक का राजनीतिक मैसेज भी देंगे। राजस्थान में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का मिशन राजस्थान का दौरा अहम माना जा रहा है।PM MODI DAURA
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
