(अजय पाल) – इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हंगामा मच गया। जैसे ही पूर्व पीएम के गिरफ्तार होने की खबर पार्टी कार्यकर्ताओं को पता लगी। पाकिस्तान में बवाल मच गया। राजधानी इस्लामाबाद के साथ कई शहरों में इमरान की पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए। कई शहरों में हिंसा व आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही है।
जल रहा है पाकिस्तान
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे है। राजधानी इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गयी है। लोग जमकर शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए शहर के अलग अलग हिस्सों में सेना के जवानों को तैनात किया गया।
इमरान खान ने कोर्ट में जाने से पहले वीडियो जारी किया था
इमरान खान ने इस्लामाबाद कोर्ट में जाने से पहले वीडियो जारी किया था। इमरान खान ने पाकिस्तान सेना पर सवाल उठाया था।उन पर फर्जी मुकदमे चलाए जा रहे है।अगर सही से जांच हुई तो वे छूट सकते है।
Read also:-पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान हुए गिरफ्तार, कोर्ट से ही उठाकर ले गए पाक रेंजर्स
पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार वजह जानिए
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार हो गए हैं। इमरान को पाक रेंजर्स ने कोर्ट रूम से ही गिरफ्तार कर लिया है। इमरान की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान ने आरोप लगाया था की मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं। इमरान के बयान के लिए पाक सेना ने फटकार भी लगाई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
