PM मोदी दिल्ली में ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में लेंगे भाग

PM Modi Delhi- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राजधानी दिल्ली में ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और इस दौरान 1,000 ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन सौंपेंगे और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को रियायती ब्याज दर पर लगभग 8,000 करोड़ रुपए का बैंक ऋण भी वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में ये जानकारी दी। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों को लगभग 2,000 करोड़ रुपये का पूंजीकरण सहायता कोष भी वितरित करेंगे।

PMO ने बताया कि…

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को सुबह 10 बजे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा, नई दिल्ली में ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और ‘नमो ड्रोन दीदियों’ के आयोजित कृषि ड्रोन प्रदर्शन के साक्षी बनेंगे।देश भर के 11 अलग-अलग स्थानों से ‘नमो ड्रोन दीदी’ भी एक साथ ड्रोन प्रदर्शन में भाग लेंगी। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री 1,000 ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन भी सौंपेंगे।

Read also –महुआ मोइत्रा की याचिका पर 11 मार्च को ‘सुप्रीम’ सुनवाई, लोकसभा से निष्कासन का है मामला

पीएमओ ने कहा कि ‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ पहल विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच आर्थिक सशक्तीकरण और वित्तीय स्वायत्तता को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के अभियान का हिस्सा हैं।इस अवसर पर प्रधानमंत्री उन लखपति दीदी को सम्मानित भी करेंगे जिन्होंने दीनदयाल अन्त्योदय योजना की सहायता से सफलता हासिल की है। मोदी स्व-सहायता समूहों को बैंक ऋण के रूप में लगभग आठ हज़ार करोड़ रुपए की राशि भी वितरित करेंगे। ये ऋण कम ब्याज दर पर दिए जा रहे हैं।

112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

वहीं सोमवार को मोदी हरियाणा के गुरुग्राम भी जाएंगे। पीएमओ के एक दूसरे बयान में कहा गया है कि दोपहर 12 बजे के आसपास वे देश भर में फैली लगभग एक लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।एनएच-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद के लिए, प्रधानमंत्री मोदी द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे।

Read also – Lok Sabha Election 2024:कुरुक्षेत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल -अपना सांसद चुनें, पीएम नहीं

आठ लेन वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे का 19 किलोमीटर लंबा हरियाणा खंड लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसमें 10.2 किलोमीटर लंबे दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) के दो पैकेज शामिल हैं। ये बसई रेल ओवरपास से खेड़की दौला टोल प्लाजा तक 8.7 किलोमीटर है। ये दिल्ली में आईजीआई हवाई अड्डे और गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी भी मुहैया कराएगा.इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी देश भर में अलग-अलग राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *