महुआ मोइत्रा की याचिका पर 11 मार्च को ‘सुप्रीम’ सुनवाई, लोकसभा से निष्कासन का है मामला

'Supreme' hearing on Mahua Moitra's petition on March 11, matter of expulsion from Lok Sabha'Supreme' hearing on Mahua Moitra's petition on March 11, matter of expulsion from Lok Sabha

Mahua Moitra Expelled – सुप्रीम कोर्ट तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित किए जाने को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर 11 मार्च यानी सोमवार को सुनवाई करेगा.जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें कोर्ट ने पहले मोइत्रा को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था.मोइत्रा ने अपनी याचिका पर अंतिम फैसला आने तक लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने तीन जनवरी को मोइत्रा की याचिका पर लोकसभा सचिवालय से जवाब मांगा था.

लोकसभा महासचिव की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि कोर्ट को राज्य के संप्रभु अंग के अनुशासन संबंधी आंतरिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.लोकसभा में गत दिसंबर को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने तृणमूल कांग्रेस सांसद मोइत्रा को ‘अनैतिक आचरण’ के लिए सदन से निष्कासित करने का प्रस्ताव रखा था जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया था.

Read also- दमोह में नौ माह की बच्ची झोपड़ी में आग लगने से झुलसी, डॉक्टरों ने जबलपुर रेफर किया

इससे पहले, लोकसभा की आचार समिति ने मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में अनैतिक आचरण का दोषी पाया था और उन्हें सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की थी। इससे पहले, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने मोइत्रा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने दर्ज कराई गई एक शिकायत पर समिति की पहली रिपोर्ट सदन में पेश की थी.

दुबे ने पिछले साल अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई की एक शिकायत के आधार पर आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने उद्योगपति गौतम अडाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार के बदले में लोकसभा में सवाल पूछे थे.हीरानंदानी ने 19 अक्टूबर को आचार समिति को दिए एक हलफनामे में दावा किया था कि मोइत्रा ने लोकसभा सदस्यों की वेबसाइट के लिए उन्हें अपना ‘लॉग-इन आईडी’ और पासवर्ड दिया था.केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) मामले में पहले ही प्रारंभिक प्राथमिकी दर्ज कर चुका है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *