PM Modi ने अमेरिकी फर्स्ट लेडी को दिया 7.5 कैरेट का नायाब हीरा, राष्ट्रपति बाइडेन को भेंट की खास चीजें

(अजय पाल) -भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनो अमेरिकी की राजकीय यात्रा की वजह से सुर्खियों में बने हुए है।अमेरिका के राजकीय दौरे पर पीएम मोदी ने  व्हाईट हाउस में अमेरिकी के राष्ट्रपति जो बाइडेन व जिल बाईडन से मुलाकात की।राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने  उन्हें कुछ बेशकीमती तोहफे भी दिए। दो दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

गर्मजोशी का हुआ पीएम मोदी का स्वागत – प्राप्त जानकारी के अनुसार  पीएम मोदी ने फर्स्ट लेडी जिल बाईडन को एक 7.5  केरेट का ग्रीन डायमंड उपहार मे दिया है। वही  राष्ट्रपति जो बाइडेन को विशेष चंदन का डिब्बा भेट किया। जिसे जयपुर के मास्टर  शिल्पकार ने हाथ से बनाया है । यह डिब्बा मैसूर के चंदन की लकड़ी से बना है।इस बॉक्स में  भगवान  गणेश की मूर्ति दिया व तेल की दीपक भी है।

Read also –योग विश्व को भारत की बड़ी देन, सभी को गर्व होना चाहिए-केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

इस बॉक्स के अंदर दस दान राशि है– गौदान हेतु गाय के स्थान पर पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा एक हस्तनिर्मित चांदी का नारियल दिया गया है. भूदान के लिए भूमि के स्थान पर मैसूर, कर्नाटक से लाए गए चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा ।तिलदान के लिए तमिलनाडु से प्राप्त तिल या सफेद तिल के बीज हैं. इसी तरह हिरण्यदान के लिए राजस्थान में हस्तनिर्मित 24K हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का पेश किया गया है।

जानिए क्यों खास है पीएम मोदी का यह दौरा -पीएम मोदी की यह अमेरिकी  यात्रा  कई मायनों में खास है। यह पहला मौका है जब नरेंद्र  मोदी राजकीय दौरे पर है इस दौरान पीएम मोदी व्हाइट हाउस में  जो बाईडन से मुलाकात करेंगे व व कांग्रेस को  ज्वाइंट सेशन को भी ,संबोधित करेगे। राष्ट्रपति कमला हैरिश व विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *