PM Modi in Mahakumbh: PM मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं. इस मौके पर उन्होंने महाकुंभ में पवित्र संगम में पवित्र स्नान किया. इस दौरान वह मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. सीएम येागी ने यहां उनका स्वागत किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं। जहां वह संगम में स्नान करेंगे और साधु-संतों से मुलाकात कर सकते हैं। मोदी करीब ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। बमरौली एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। PM Modi in Mahakumbh
यह उनका 54 दिनों में महाकुंभ का दूसरा दौरा है। इससे पहले वह 13 दिसंबर को प्रयागराज आए थे प्रधानमंत्री के दौरे से आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसलिए वह बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए अरैल जाएंगे और फिर बोट से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संगम क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं, जिनमें पैरामिलिट्री फोर्स भी शामिल है।
Read also –PM Modi in Mahakumbh: संगम नगरी पहुंचे PM मोदी…कुछ ही देर में लगाएंगे डुबकी साथ ही साधु संतों से करेंगे मुलाकात
मोदी हेलिकॉप्टर से डीपीएस स्कूल पहुंचे, जो गंगा किनारे स्थित है। वहां से उनका काफिला अरैल के वीआईपी घाट के लिए रवाना हुआ। अब प्रधानमंत्री अरैल घाट से बोट के जरिए संगम क्षेत्र की ओर जा रहे हैं।