पीएम मोदी ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन

Delhi mumbai expressway, पीएम मोदी ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे का किया ...

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 4 बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें पहली परियोजना दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के तहत पहले चरण में दिल्ली-सोहना से दौसा तक 247 किमी लम्बी 8 लेन का खंड, दूसरी बांदीकुई से जयपुर का 2020 करोड़ लागत का 67 किमी लम्बा 4 लेन स्पर- जिससे 5 घंटे से घटकर 3 घंटे का ही सफर दिल्ली-जयपुर के बीच रह जाएगा। तीसरी कोटपूतली और अलवर इंटरचेंज और चौथा दौसा-सवाई माधोपुर- करौली को जोड़ने वाला 94 किलोमीटर स्पर का मोदी ने उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद भाजपा की रैली में पहुंचे। जहाँ उन्होंने एक बड़ी सभा को सम्बोधित भी किया।

बता दें की पीएम मोदी ने आज देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। जिससे आने वाले समय में लोगों के लिए बहुत ज्यादा सहूलियत होगी। इस दौरान राजस्थान सीएम अशोक गहलोत इस कर्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। यह दिल्ली से मुंबई तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 1385 किमी है। बता दें की यह देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है, जिसकी कुल लंबाई 1385 किमी है। वहीं 247 किमी लंबे पहले फेज में आठ लेन हैं।

इस दौरान PM ने कहा कि यह विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। वहीं उन्होंने ये भी कहा की केंद्र सरकार पिछले 9 साल से इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर बड़ी रकम खर्च कर रही है। इस साल के बजट में सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रोविजन किया गया है। यह 2014 की तुलना में 5 गुना ज्यादा है।

वहीं पीएम ने ये भी कहा की ऐसे आधुनिक प्रोजेक्ट सभी लोगों के लिए फायदेमंद होती है। जब यह तैयार हो जाता है तो किसान, स्टूडेंट, व्यापारी सभी को अनेक सुविधाएं मिलती हैं। दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन हैं, जो बताते हैं कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगाई गई राशि जमीन पर कई गुना असर दिखाती है, इससे कई गुना निवेश आकर्षित होता है। यह विकसित होते भारत की भव्य तस्वीर है। जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। यह प्रोजेक्ट राजस्थान समेत मप्र, महाराष्ट्र और गुजरात की तस्वीर बदल देगा।

Read also: परीक्षा धांधली के बाद शहीद स्थल पर सत्याग्रह कर रहे युवाओं का आंदोलन चौथे दिन भी बरकरार

पीएम ने राजस्थान में हो रहे भाजपा रैली में कहा की कांग्रेस की सरकार भारत के सीमावर्ती इलाकों में सड़क बनाने से डरती थी। उन्हें लगता था कि दुश्मन हमारी बनाई सड़कों से चलकर देश के भीतर आ जाएगा। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों हमारे सैनिकों के शौर्य और बहादुरी को कम आंकती रही है। वहीं कहा की सीमा पर दुश्मनों को रोक देना और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना हमारी सेना को बखूबी आता है।

वहीं पीएम ने भाजपा की रैली में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि साल भर तक बजट को डिब्बे में बंद रखा। गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन यह साबित होता है कि कांग्रेस के पास न विजन है, न उसकी बातों में वजन है। वहीं उन्होंने इस प्रोजेक्ट की चलता 2014 के प्रोजेक्ट से करते हुए कहा की इस साल के बजट में सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रोविजन किया गया है। यह 2014 की तुलना में 5 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा- इस हाइवे से जयपुर से दिल्ली जाने का टाइम आधा हो जाएगा। ये एक्सप्रेस-वे बंदरगाहों, लॉजिस्टिक पार्क को कई राज्यों से जोड़ेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *