(प्रदीप कुमार): दिल्ली में पीएम मोदी ने पूसा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 12वीं किस्त राशि जारी कर दी।इस आयोजन में देश के करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में कुल 16,000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।
पीएम मोदी ने कहा कि इस समारोह में ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’ मंत्र का जीवंत स्वरूप हमें नजर आ रहा है। आज इस महत्वपूर्ण मंच से किसानों के जीवन को और आसान बनाने, किसानों को और अधिक समृद्ध बनाने और हमारी कृषि व्यवस्थाओं को और आधुनिक बनाने की दिशा में कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
किसान सम्मान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रत्येक वर्ष 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6000 रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है। पीएम-किसान के तहत अब तक पात्र किसान परिवारों को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिल चुका है। पीएम मोदी ने इसे दिवाली से पहले किसानों के लिए बड़ा तोहफा बताया है।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किसानों की चुनौतियों का जिक्र किया वही सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का भी ब्यौरा दिया। पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र कर परोक्ष रूप से महंगाई की चुनौती और उससे निपटने के सरकार के प्रयासों की भी जानकारी दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने एग्रीकल्चर स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का भी जायजा लिया।इसमें 300 स्टार्टअप्स ने प्रेसिजन फार्मिंग से संबंधित अपने इनोवेशन का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में ‘वन नेशन, वन फर्टिलाइजर के तहत पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना’ शुरूआत की। इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री ने भारत यूरिया बैग लॉन्च किए, जो कंपनियों को एकल ब्रांड नाम ‘भारत’ के तहत उर्वरकों के विपणन में मदद करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि ‘वन नेशन वन फर्टिलाइजर’ योजना के तहत किसानों को अच्छी और सस्ती क्वालिटी की फर्टिलाइजर भारत ब्रांड के तहत उपलब्ध कराया जाएगा।
Read also: Congress President Poll Live: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, सोनिया और प्रियंका सहित अन्य नेताओं ने अपना वोट डाला
किसान समृद्धि केंद्र से किसान वन नेशन वन फर्टिलाइजर प्रोग्राम के तहत भारत ब्रांड का फर्टिलाइजर खरीद सकेंगे। केमिकल एंड फर्टिलाइजर मिनिस्ट्री के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में 3.3 लाख से ज्यादा रिटेल फर्टिलाइजर दुकानों को PMKSK में बदला जाएगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज नैनो यूरिया के जरिए भारत यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। यह भारत के कृषि क्षेत्र के लिए अहम मील का पत्थर साबित होगा।’ नैनो यूरिया खेती के उद्देश्यों के लिए एक किफायती माध्यम के रूप में उभरेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

