मौत से पहले वैशाली ठक्कर के आखिरी शब्द- I QUIT, एक्स बॉयफ्रेंड से थी परेशान

Vaishali Thakkar Suicide Case, मौत से पहले वैशाली ठक्कर के आखिरी शब्द......

Vaishali Thakkar Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर अब हमारे बीच नहीं रही। अचानक से इतने कम उम्र में आत्महत्या जैसा कदम उठाना सबके लिए कई सारे सवाल छोड़ देता है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ससुराल सिमर का’ फेम टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने इंदौर स्थित अपने सुसाइड कर लिया है। 30 साल की वैशाली का शव इंदौर स्थित उनके घर में पंखे से लटकता हुआ पाया गया। जानकारी के अनुसार वैशाली ने रात को सुसाइड कर ली थी लेकिन उनके परिवार वालों ने सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर से पुलिस को 8 पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमे एक युवक और एक यूवति का जिक्र किया गया था उनपर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार वैशाली केन्या के डेंटल सर्जन डॉ. अभिनंदन से शादी करने वाली थी जिससे उनकी सगाई भी हो चुकी थी लेकिन उनके पड़ोस में रहने वाले राहुल नाम के एक सख्श ने उनकी शादी तुड़वा दी। जिसकी वजह से वो परेशान चल रही थी। पुलिस ने जो सुसाइड नोट वैशाली के घर से बरामद किया है, उसमें राहुल नवलानी का जिक्र है। वैशाली ने लिखा कि राहुल ने मुझे परेशान कर रखा है। उसने मेरी दोस्ती का फायदा उठाया। मुझे राहुल ने इस कदर परेशान किया कि मुझे आत्महत्या करना पड़ रही है। राहुल ने धोखे से मेरे फोटो ले लिए। फिर ये फोटो-वीडियो मेरे मंगेतर अभिनंदन को भेज दिए। इसके बाद वैशाली-अभिनंदन की सगाई टूट गई थी। वैशाली ने डायरी के आखिरी पन्ने में लिखा है कि पापा-भाई आपसे बहुत प्यार है, लेकिन राहुल और उस लड़की को सजा दिला देना। सुसाइड नोट के एक पन्ने पर ढाई साल से ज्यादा परेशान होने का जिक्र भी वैशाली ने किया है। वैशाली ने अपनी डायरी में अपने माँ – पापा से माफ़ी भी मांगी है और कहा की मैं अच्छी बैठी नहीं बन पायी मुझे माफ़ कर देना। औइर उनके आखिरी शब्द थे ‘I QUIT’ जिससे पता चलता है की वो किसी बात को लेकर काफी डिप्रेस्ड थी।

वैशाली ने राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा नवलानी पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से है पकड़ा है। फ़िलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और वैशाली के घर से बरामद सुसाइड नोट की भी हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। और नोट में जिन नामों का जिक्र किया गया है जरूरत पड़ी तो उनसे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने वैशाली का सुसाइड नोट, डायरी, मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं।

Read also: नई आबकारी निति मामले में पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय पहुंचे मनीष सिसोदिया, गिरफ्तार होने की है आशंका

जानकारी के अनुसार वैशाली 2020 में हुए लॉकडाउन के बाद से ही वह इंदौर स्थित अपने घर में ही थी। कुछ रोल के लिए उसकी टीवी शो के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से बातचीत जरूर चल रही थी। वह पहले के सीरियल में काम कर चुके साथी कलाकारों से भी संपर्क में थी, ताकि किसी सीरियल में काम मिल जाए। कुछ समय से उसने घर से बाहर निकलना और दोस्तों के साथ आना-जाना भी बंद कर दिया था।

वैशाली ठक्कर की एक्टिंग कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से की थी जिसमें संजना का किरदार निभाया था इससे उन्हें एक नई पहचान मिली थी। इसके बाद ‘ससुराल सिमर का’ में निगेटिव किरदार में नज़र आयी। जिसे निगेटिव रोल प्ले करने पर बेस्ट एक्ट्रेस इन नेगेटिव रोल का गोल्डन पेटल अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसमें उनके कैरक्टर का नाम अंजलि भरद्वाज था। इस रोल से वैशाली को फेम मिला। उसके बाद वैशाली ने और भी बहुत सारे टीवी सीरियल्स में काम किये जैसे की – सुपर सिस्टर्स, मनमोहिनी 2, विष या अमृत, रक्षाबंधन, और ये है आशिकी।

वैशाली ने सुशांत सिंह राजपूत को सबसे अच्छा दोस्त बताया था औरसुशांत के निधन पर पोस्ट में वैशाली ने लिखा था, ‘नो, नो नो, मेरा रोना रुक नहीं रहा, कोई बताओ कि ये एक सपना है, सुशांत एक कमाल का इंसान और एक्टर था। मुझे लगा जैसे हम हमेशा दोस्त रहेंगे, क्यों सुशांत क्यों?’ लेकिन किसको पता था की दूसरे के निधन पर आश्चर्य होने वाली वैशाली एक दिन खुद ही ये कदम उठा लेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Vaishali Thakkar Suicide Case

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *