PM MODI News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नमो ऐप के माध्यम से हरियाणा के भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के कार्यकर्ताओं की पुरानी पीढ़ी हो या नई पीढ़ी, उनकी कड़ी मेहनत और परिश्रम ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है।इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय मंत्र देते हुए कहा कि जो मतदान केंद्र जीतता है, वह चुनाव जीतता है।
Read Also: Cyber Arrest: कैसे साइबर अरेस्ट के जरिए जाल में फंसाते है अपराधी ?
पीएम मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि चुनाव जीतने का पूरा आधार उन लोगों का झूठ भी है जो हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।इस संवाद के दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा के कार्यकर्ताओं के हंसमुख स्वभाव और मुश्किल परिस्थितियों में भी गंभीर मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज में प्रस्तुत करने की क्षमता की विशेष रूप से प्रशंसा की।
Read Also: हरियाणा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- कांग्रेस भ्रष्टाचार की जन्मदात्री है
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के कार्यकर्ताओं की यह क्षमता कि वे गंभीर से गंभीर बात को भी बहुत ही समझदारी, तर्क और विनोदी लहजे में हल्के-फुल्के अंदाज में कह सकते हैं, यह केवल हरियाणा से ही सीखा जा सकता है।
