(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दिल्ली आवास पर एक सिख प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। दिल्ली के गुरुद्वारा श्री बाला साहिब जी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर ‘अखंड पाठ’ का आयोजन किया था। यह ‘अखंड पाठ’ 15 सितंबर को शुरू हुआ था और प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को समाप्त हुआ था। सिख प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और पीएम को गुरुद्वारे का प्रसाद और आशीर्वाद दिया।
मुलाकात के दौरान, सिख प्रतिनिधिमंडल ने पगड़ी बांधकर और सिरोपा भेंट कर प्रधानमंत्री का सम्मान किया। प्रधानमंत्री की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए अरदास भी की गई। प्रतिनिधिमंडल ने सिख समुदाय के सम्मान और कल्याण से जुड़ी अग्रणी पहलों के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सिख डेलीगेशन से मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की और उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार जताया और उनकी भलाई के लिए प्रार्थना भी की। इस दौरान पीएम ने कहा कि उन्हें सिख समुदाय से मिलकर बेहद खुशी हुई। डेलीगेशन के व्यवहार और उनकी विनम्रता से वह बहुत प्रभावित हुए।पीएम मोदी ने यह भी कहा कि डेलीगेशन के लोगों ने उन्हें ऐसा महसूस कराया जैसे कि वह सिख समुदाय का ही हिस्सा हैं।
Read Also – पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बीजेपी में हुए शामिल
पीएम मोदी ने सिख डेलीगेशन के मेंबर्स को आश्वासन दिया कि वह सिख समुदाय के कल्याण के लिए लगातार काम करते रहेंगे। इस मौके पर सिख प्रतिनिधि मंडल ने 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में घोषित करने, करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने, गुरुद्वारों द्वारा चलाए जा रहे लंगरों पर लगने वाले जीएसटी को हटाने, गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां अफगानिस्तान से भारत लाने सहित प्रधानमंत्री के अन्य कई प्रयासों को याद किया।
इस सिख प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय केन्द्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह,अखिल भारतीय केन्द्रीय गुरु सिंह सभा के कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह, केन्द्रीय गुरु सिंह सभा के दिल्ली इकाई के प्रमुख नवीन सिंह भंडारी, गुरुद्वारा सिंह सभा, तिलक नगर के अध्यक्ष हरबंस सिंह, और गुरुद्वारा सिंह सभा के मुख्य ग्रंथी राजिंदर सिंह शामिल रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
