केंद्र सरकार के अध्यादेश के बाद LG की पावर वापस, दिल्ली सरकार ने कहा – SC के आदेश की अवमानना

Delhi LG vs CM,केंद्र सरकार के अध्यादेश के बाद LG की पावर वापस, दिल्ली सरकार

 Delhi LG vs CM: केंद्र सरकार द्वारा लाए अध्यादेश पर दिल्ली सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली सरकार ने केंद्र के अध्यादेश को सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना की बताया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में बेहद स्पष्ट तौर पर कहा था कि चुनी हुई सरकार सुप्रीम है।

दिल्ली सरकार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर जनता ने केजरीवाल को वोट दिया है तो केजरीवाल के पास सभी निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार इस अध्यादेश के माध्यम से कह रही है कि दिल्ली के लोगों ने जिसे चुना है, उसे दिल्ली की जनता के हक में फैसले लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए।यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना के साथ दिल्ली की जनता के जनादेश का भी अपमान है।

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि इस अध्यादेश ने साबित कर दिया की BJP और को सिर्फ अरविंद केजरीवाल से डर लगता है।

Read also –एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिषी पी खुराना का निधन, मोहाली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

वहीं, आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से डरी हुई मोदी सरकार न लोकतंत्र मानती है न संविधान न सुप्रीम कोर्ट वो सिर्फ़ तानाशाही जानती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने दिल्ली की दो करोड़ जनता द्वारा प्रचंड बहुमत से चुनी गई सरकार का गला घोंटा है।    Delhi LG vs CM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *