PM Modi Nigeria Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को नाइजीरिया के अबुजा में प्रेसिडेंशियल विला में औपचारिक स्वागत किया गया।राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के निमंत्रण पर मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे हैं। 17 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये नाइजीरिया की पहली यात्रा है।
Read also-Congress: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, न्याय यात्रा का दूसरा चरण हुआ शुरु
प्रधानमंत्री मोदी को मिला ये सम्मान- नाइजीरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय पुरस्कार, ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर से सम्मानित करेगा, और पीएम मोदी ये सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी गणमान्य बन जाएंगे।इससे पहले 1969 में महारानी एलिजाबेथ को जीसीओएन से सम्मानित किया गया था।सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ये किसी देश द्वारा मोदी को दिया जाने वाला 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार होगा।
Read also-Violence: मणिपुर में फिर बिगड़ें हालात, कर्फ्यू के दौरान भीड़ ने विधायकों के घरों में लगाई आग
कुंजी की गई भेंट- विदेश मंत्रालय (एमईए) ने एक्स पर देर रात पोस्ट में कहा,” पीएम मोदी के अबुजा पहुंचने पर, नाइजीरिया के संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री नेसोम एजेनवो विके ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें ‘शहर की चाबी’ भेंट की। ये चाबी मोदी के प्रति विश्वास और सम्मान का प्रतीक है।नाइजीरिया के बाद पीएम मोदी ब्राजील जाएंगे। ब्राजील में वे 18-19 नवंबर को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे