(प्रदीप कुमार)- PM Modi Papua New Guinea Visit –प्रधानमंत्री मोदी आज पापुआ न्यू गिनी में हुए फोरम फॉर इंडिया पैसिफिक आईलैंड को-ऑपरेशन यानी FIPIC की बैठक में शामिल हुए है।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए आप बड़े महासागरीय देश हैं,छोटे द्वीप राज्य नहीं है। पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी ने भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग फिपिक शिखर सम्मेलन FIPIC की सह-अध्यक्षता की है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ग्लोबल साउथ की चिंताओं उनकी अपेक्षाओं और उनकी आकांक्षाओं को G20 के जरिए विश्व के समक्ष पहुंचाना अपना दायित्व मानता है।
आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अपनी क्षमताओं के अनुरूप सभी साथी देशों की मदद करता रहा है। मैंने पहले भी कहा है मेरे लिए आप बड़े महासागरीय देश हैं, छोटे द्वीप राज्य नहीं। आपका महासागर ही भारत को आपके साथ जोड़ता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज हम ईंधन, भोजन, उर्वरक और फार्मा की आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान देख रहे हैं। जिन पर हमने भरोसा किया, वे जरूरत पड़ने पर हमारे साथ नहीं खड़े रहे।
Read also – मणिपुर में फिर से भड़की हिंसा ,इंफाल में कई जगहों पर आगजनी के बाद कर्फयू
PM मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी की है।पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच हेल्थ, स्किल डेवलेपमेंट, निवेश और IT सेक्टर में सहयोग बढ़ाया जाएगा। दरअसल पैसिफिक आईलैंड के देश विकास के कई मुद्दों को लेकर दूसरे देशों पर निर्भर हैं। चीन इस इलाके में अपनी बढ़त बनाने में कामयाब रहा है। FIPIC के ही कई देशों में चीन के कई सारे प्रोजेक्टस पर काम चल रहा है
ऐसे में भारत ने पैसिफिक आईलैंड देशों को मदद देने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है।
इसमे पापुआ न्यू गिनी में आईटी और साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग हब बनाया जायेगा।फिजी में 100 बेड वाला रीजनल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाएगा।वही पैसिफिक आईलैंड के अलग-अलग देशों में पांच साल में हजार सागर अमृत स्कोलरशिप दी जाएंगी।
इसके अलावा सरकारी इमारतों के लिए सोलर प्रोजेक्ट,पीने के पानी के लिए यनिट्स, सी एम्बुलेंस, डायलसिस यूनिट, 24×7 इमरजेंसी हेल्पलाइन, जन औषधी और योगा केंद्र शुरू किए जाएंगे।
पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री मोदी और पीएम मोरपे ने तमिल भाषा में लिखी गई किताब ‘थिरुकुरल’ का तोक पिसिन भाषा में अनुवाद किए गए संस्करण को लॉन्च किया है। तोक पिसिन पापुआ न्यू गिनी की भाषा है। PM मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल बोब डाडे से भी मुलाकात की थी।
पीएम मोदी रविवार शाम को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे। राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में वहां के PM जेम्स मारेप ने उनकी अगवानी की। पीएम मारेप ने मोदी के पैर छूकर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस इंडो पैसिफिक रीजन में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये पहला दौरा रहा है।पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद 25 मई को दिल्ली वापस आने का कार्यक्रम है।