J&K में बोले PM मोदी-कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे

PM Modi: PM Modi said in J&K - Congress is the party which had asked for proof of surgical strike from our army.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जम्मू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने इस सभा को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की अपनी अंतिम सभा बताया। पीएम मोदी ने कहा है कि पिछले हफ्तों में उन्हें जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का अवसर मिला और जहां भी गए, वहां भारतीय जनता पार्टी के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला है।

 Read Also: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP, CM आतिशी ने की घोषणा

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि आज ही की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है। उन्होंने कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस आज भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा बोलती है। पीएम ने मोदी ने कहा है कि इस चुनाव में जम्मू कश्मीर एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। बीते दशकों में यहां पर सिर्फ कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेता और उनके परिवार ही फल-फुल रहे हैं आपके हिस्से तो सिर्फ और सिर्फ तबाही ही आई है।

 Read Also:महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने से पहले कड़े सुरक्षा बंदोबस्त, शाही ईदगाह के बाहर भारी पुलिस तैनात

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *