लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज स्वच्छता अभियान के तहत आइजोल में श्रमदान किया। बिरला राष्ट्रमंडल संसदीय संघ Zone III के 27वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए मिज़ोरम के दौरे पर हैं। गांधी जयंती पर सेवा पखवाड़े के तहत आइजोल में शुरू हुए अभियान में श्रमदान करते हुए बिरला ने अभियान में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की। उन्होंने सभी लोगों से इनसे प्रेरणा लेने का आग्रह करते हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील भी की।
Read Also: J&K में बोले PM मोदी-कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे
इससे पहले ओम बिरला ने आईजोल के बड़ा बाजार में जाकर बैम्बू (बांस) से बनी हैट और अन्य स्थानीय उत्पादों की खरीददारी की। उन्होंने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देते हुए इन सामानों का भुगतान क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई से किया। ओम बिरला ने आईजोल के बड़ा बाजार में लगभग 20 मिनट तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय दुकानदारों और शिल्पकारों से विस्तृत बातचीत की। फल और सब्जी बाजार में जाकर स्थानीय फल खरीदे और विक्रेताओं के साथ बातचीत भी की। इस दौरान लोगों के सेल्फी का आग्रह पर बिरला ने कई लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
Read Also: एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP, CM आतिशी ने की घोषणा
इसके बाद ओम बिरला ने मिज़ोरम के गांव फालकुन में पंचायत के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने ओम बिरला को विकास कार्य की जानकारी दी। ओम बिरला ने फालकुन गांव की पंचायत के जनप्रतिनिधियों को संसद भवन आने का न्यौता भी दिया। इस मौके पर गांव के विकास की सराहना करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने इसे लेकर जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक दृष्टिकोण को गेम चेंजर बताया ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter