पीएम मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का दिया जवाब

प्रदीप कुमार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां जमकर गिनाई। अडानी को लेकर खुद पर लगे आरोपों का परोक्ष रूप से जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने मोदी ने सदन में बयान देते हुए विपक्ष पर खूब हमला बोला।

PM मोदी ने कहा कि मोदी तो करोड़ों देशवासियों के परिवार का सदस्य है। 140 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद मेरा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। झूठ और गालियों से इस सुरक्षा कवच को कभी भेद नहीं सकते।

भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को पक्के घर मिले हैं, वो आपकी झूठी बातों पर कैसे भरोसा करेगा। 9 करोड़ लोगों को मुफ्त गैस का कनेक्शन मिला है, 11 करोड़ बहनों को इज्जत घर मिला है, वो आपके झूठ पर कैसे विश्वास करेगा।

PM मोदी ने ने आगे कहा, आयुष्मान भारत योजना से 2 करोड़ परिवारों की मदद पहुंची है। मुसीबत के समय मोदी काम आया है, तुम्हारी गालियों को कैसे बर्दाश्त करेगा। आपकी गालियां, आपके आरोपों को कोटि-कोटि भारतीयों से होकर के गुजरना पड़ेगा, जिन्हें दशकों तो तुमने मुसीबतों के बीच छोड़ दिया।

Read Also – मेयर चुनाव: AAP की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

पीएम मोदी ने भारत जोड़ो यात्रा का भी परोक्ष रूप से जिक्र किया

पीएम मोदी ने कहा कि, कुछ लोगों को तिरंगे से शांति बिगड़ने का खतरा लगता था, वक्त का मजा देखिए, अब वो भी तिरंगा यात्रा में शरीक हो गए। पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं भी लाल चौक गया था, तिरंगा फहराया था। मैंने तब कहा था कि आतंकी कान खोलकर सुन लें, 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक पहुंचुंगा, बिना सुरक्षा के आऊंगा, फैसला लाल चौक पर होगा, किसने अपनी मां का दूध पीया है।

पीएम मोदी ने कहा कि निराशा में डूबे चंद लोग देश की प्रगति को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें देश के लोगों की उपलब्धियां नहीं दिखतीं। यह देश के 140 करोड़ लोगों के प्रयासों का नतीजा है जिससे भारत का नाम हो रहा है। वे उन उपलब्धियों को नहीं देखते। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग बिना सिर पैर की बातें करने के आदि हो चुके हैं। 2014 से लगातार कोस रहे हैं, भारत कमजोर हो रहा है। भारत की कोई सुन नहीं रहा है, न जाने क्या-क्या कहा… अब कह रहे हैं कि भारत इतना मजबूत हो गया है कि दूसरे देशों को धमकाकर फैसले करवा रहा है।

कांग्रेस पर शायराना अंदाज में हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वड और बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में स्टडी होगी। इस प्रकार के लोगों के लिए दुष्यंत कुमार ने कहा कि तुम्हेारे पांव को नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल ये है फिर भी तुम्हें यकीन नहीं।

विपक्ष की एकता को ईडी का डर बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेना पराक्रम दिखाती है तो सेना को गाली दो। अगर भ्रष्टाचार की जांच हो रही है, तो जांच एजेंसियों को गाली दो। पिछले 9 सालों में देखा है कुछ लोग कंपलसीव क्रिटिक्स इसी में डूबे हुए हैं। सदन में विपक्ष जांच एजंसियों को भला बुरा कहा गया। इसमें कई विपक्षी पार्टियां सुर में सुर मिला रही। इन सभी को ED और CBI को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि उसी के कारण ये एक मंच पर आए हैं। प्रधानमंत्री ने मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर पुराने घोटाले की याद दिलाते हुए कांग्रेस पर हमला बोला पीएम मोदी ने 2जी कॉमनवेल्थ और कोयला घोटाले की याद दिलाते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया।

PM मोदी ने कहा कि पिछला दशक सबसे अधिक घोटालों का दशक रहा

पीएम ने आगे कहा कि देश में हर सोच में आशा ही आशा नजर आ रही है। एक विश्वास से भरा हुआ देश है, लेकिन यहां कुछ लोग ऐसे निराशा में डूबे हैं… इनके लिए काकाहाथरसी ने कहा था- आगा पीछा देखकर, क्यों होते गमगीन, जैसे जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन।

पीएम मोदी के भाषण के दौरान सदन में कई बार हंगामा हुआ विपक्ष ने वॉक आउट कर विरोध भी दर्ज कराया ।करीब डेढ़ घंटे के अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण में विकास के एजेंडे पर फोकस करते रहे तो वही पीएम भाषण के दौरान विपक्ष के लगाए आरोपों का भी भरपूर जवाब देते नजर आए।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *