प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना में 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद महबूबनगर में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकासात्मक परियोजनाओं के लिए तेलंगाना के लोगों को बहुत बहुत बधाई देता हूं।रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे प्रधानमंत्री महबूबनगर जिला पहुंचे, जहां उन्होंने सड़क, रेल, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
Read also –नया डिसेबिलिटी पेंशन नियम सेना के मान सम्मान से खिलवाड़- रोहित चौधरी
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं तेलंगाना के लोगों को 13,500 करोड़ रुपये की, 13,500 करोड़ रुपये की योजनाएं अलग-अलग परियोजनाएं इसके लिए मैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

