(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से संयुक्त अरब अमीरात यूएई की दो दिवसीय यात्रा करेंगे, इस दौरान पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगेयूएई के दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। विदेश सचिव विनय मोहन कवात्रा के मुताबिक इस हिन्दू मंदिर के उद्घाटन के दौरान 2000 से 5000 के करीब श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि उनके निमंत्रण पर प्रधानमंत्री दुबई में आयोजित होने वाले विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे और शिखर सम्मेलन में एक विशेष मुख्य भाषण देंगे
Read also-भारत ने हासिल की बड़ी कूटनीतिक जीत, कतर में बंद 8 भारतीय पूर्व नौ सैनिक रिहा,7 की वतन वापसी
पीएम मोदी जायद स्पोर्ट्स सिटी में एक कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगेप्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाकात करेंगे।विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी और अल नाहयान दोनो देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की ये सातवीं यात्रा होगी।विदेश सचिव विनय मोहन कवात्रा ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री 2 दिनों की यात्रा पर 13-14 Feb को UAE और Qatar की यात्रा पर होंगे
13 फरवरी को पीएम मोदी की द्विपक्षीय मुलाक़ात संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख जायेद बिन सुल्तान अल नाहयन से होगी, ये पिछले 8 महीनों में 5वीं मुलाक़ात होगी। 13फरवरी को ही पीएम मोदी ‘Ahlan Modi’ -नाम के कार्यक्रम में भारतवंशियों को सम्बोधित करेंगें।14 फरवरी को पीएम मोदी यूएई के दौरे के दौरान हिन्दू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 14 फरवरी को दोपहर बाद कतर की राजधानी दोहा जायेंगे यहां पीएम मोदी कतर के अमीर से मुलाक़ात करेगे। पीएम मोदी और कतर के अमीर की मुलाकात ऐसे वक्त होगी जब कतर ने 8 भारतीय पूर्व नौसैनिक अधिकारियों को रिहा किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
