(प्रदीप कुमार)- PM मोदी 20 जून से अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे।पीएम मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे।पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे।पीएम मोदी 24 और 25 जून को मिस्र की यात्रा पर रहेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा करेंगे।
पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का करेंगे नेतृत्व
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क में शुरू होगी,यहां पीएम मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे। जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा इसके बाद प्रधानमंत्री वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे, यहां पीएम मोदी का 22 जून को व्हाइट हाउस में औपचारिक स्वागत किया जाएगा और पीएम मोदी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडेन उसी शाम प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
Read also –Nehru Memorial: केंद्र ने बदला नेहरू मेमोरियल का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा, PM मोदी पर बरसी कांग्रेस
पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित
प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी और सीनेट के अध्यक्ष चार्ल्स शूमर सहित कांग्रेस के नेताओं के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को भी संबोधित करेंगे।अगले दिन 23 जून को प्रधानमंत्री के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन संयुक्त रूप से दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे। आधिकारिक व्यस्तताओं के अलावा प्रधानमंत्री मोदी का प्रमुख सीईओ, पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ कई क्यूरेटेड इंटरेक्शन का कार्यक्रम है।पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे।
24 और 25 जून को मिस्र की यात्रा पर रहेंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी बाद में 24-25 जून तक मिस्र की यात्रा पर रहेंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने इसी साल जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी को काहिरा आने का निमंत्रण दिया था। यह प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा होगी।राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ अपनी बातचीत के अलावा प्रधानमंत्री मोदी मिस्र सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ वहां रह रहे भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी कर सकते हैं।26 जनवरी 2023 में राष्ट्रपति सिसी गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि रहे। उनकी राजकीय यात्रा के दौरान, संबंधों को ”रणनीतिक साझेदारी” तक बढ़ाने पर सहमति बनी थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
