Uttar Pradesh: गोंडा में उफान पर घाघरा नदी, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, प्रशासन अलर्ट

Uttar Pradesh: Ghaghra river in spate in Gonda, flood water enters many villages, administration alert, Gonda,UP News, Gonda flood, Gonda flood situation, ghahra rover water level increased, Gonda city, Gonda news in hindi, utter pradesh, #gonda, #gondanews, #flood, #weather, #WeatherUpdate, #UttarPradesh, #UPNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Uttar Pradesh: उत्तर भारत (Uttar Pradesh) के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से पिछले 24 घंटों में घाघरा नदी का स्तर अचानक बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी के किनारे बसे गांवों में पानी घुस गया हैं। जिला प्रशासन ने प्रभावित लोगों को ऊंची जगहों पर जाने का निर्देश दिया है।

Read Also: Haryana News: जमानत पर आए किशोर को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, परिजनों ने दी खून के बदले खून की चेतावनी

हालांकि, लोगों की शिकायत है कि राहत और बचाव अभियान अधूरा है। बढ़ते पानी की वजह से इलाके में हजारों हेक्टेयर गन्ना और धान की फसलें भी बर्बाद हो गई हैं। लोग अपने पालतु जानवरों को डूबने से बचाने के लिए ऊंची जगहों पर ले जाते देखे गए। जिला प्रशासन के मुताबिक बचाव दल नावों की मदद से बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को निकालने में लगे हुए हैं।उनका कहना है कि हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, ताकि प्रभावित लोग मदद के लिए फोन कर सकें। जिला प्रशासन नदी के तटबंध पर कड़ी नजर रख रहा है, ताकि और नुकसान न हो।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *