PM मोदी ने जामनगर में वन्य जीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का किया दौरा

PM Modi vantara, PM Modi vantara visit,Pm modi in vantara,pm modi in gujarat,Modi vanatara visit, Vantara animal rescue , PM Modi Modi Jamnagar, latest news in hindi,

PM Modi Vantara Visit: गुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र वनतारा का उद्घाटन किया और उसका दौरा किया। इस केंद्र में 2,000 से ज्यादा प्रजातियां और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए, लुप्तप्राय जानवर रहते हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र में विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां पुनर्वासित किए गए जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जाना..PM Modi Vantara Visit

Read also –दुनिया में क्यों बढ़ रहा स्लीप डिवोर्स का ट्रेंड? जानें इसके फायदे और नुकसान

पीएम ने यहां वन्यजीव अस्पताल का दौरा किया। इस अस्पताल में एमआरआई, सीटी स्कैन, आईसीयू की सुविधा के साथ ही वन्यजीव एनेस्थीसिया, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोस्कोपी, दंत चिकित्सा, आंतरिक चिकित्सा समेत कई विभाग भी हैं।प्रधानमंत्री ने शेर शावकों, सफेद शेर शावक, क्लाउडेड तेंदुए शावक (जो एक दुर्लभ प्रजाति है) को खिलाया और उनके साथ खेला।

Read also- वैशाली में 86 लीटर से ज्यादा शराब जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

इस केंद्र में बचाए गए जानवरों को उसी तरह से रखा जाता है जैसे वो प्राकृतिक तौर पर रहते हैं। यहां एशियाई शेर, हिम तेंदुआ, एक सींग वाला गैंडे को भी संरक्षित किया गया है।पीएम ने यहां हाथियों के अस्पताल को भी देखा। उन्होंने यहां के डॉक्टरों, सहायक कर्मचारियों और बाकी लोगों से भी बात की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *