PM Modi Visit- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के निजामाबाद में राज्य को 8,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रैली को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की निजामाबाद यात्रा तेलंगाना के महबूबनगर में रैली को संबोधित करने के दो दिन बाद हो रही है।…PM Modi Visit
निजामाबाद राजनैतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कयास हैं कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और मौजूदा बीआरएस एमएलसी के. कविता फिर से निजामाबाद से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
Read also-भीलवाड़ा में वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम
के. कविता 2019 के लोकसभा चुनाव में निजामाबाद से मौजूदा बीजेपी सांसद डी. अरविंद से हार गई थी। पीएम मोदी ने रविवार को तेलंगाना में हल्दी किसानों के लाभ के लिए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की थी। हल्दी बोर्ड की स्थापना निजामाबाद में हल्दी किसानों की लंबे समय से लंबित मांग रही है।
तेलंगाना यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना के पहले तरण की 800 मेगावाट इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस परियोजना से राज्य को कम लागत पर बिजली मिलेगी और इससे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। राज्य में स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मिशन के तहत 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स की आधारशिला भी रखेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
