PM मोदी आज करेंगे मेडिकल सेक्टर से जुड़ी 12,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

Sardar Patel Jayanti:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब 12,850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ का लाभ 70 साल और उससे ज्यादा आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को देंगे। PM मोदी ने नौवें आयुर्वेद दिवस और चिकित्सा के देवता माने जाने वाले धन्वंतरि की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रमुख पहल का अनावरण करने का फैसला किया है।

Read Also: प्रयागराज में जोरों पर महाकुंभ की तैयारियां, रेलवे कर्मचारियों के लिए होंगे कलर-कोड बेस्ड जैकेट

प्रधानमंत्री दिल्ली में भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे फेज का उद्घाटन करेंगे। इसमें एक पंचकर्म अस्पताल, दवा बनाने के लिए आयुर्वेदिक फार्मेसी, खेल चिकित्सा इकाई, केंद्रीय पुस्तकालय, आईटी और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला सेमिनार हॉल शामिल है। वो मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, पश्चिम बंगाल के कल्याणी, बिहार के पटना, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मध्य प्रदेश के भोपाल, असम के गुवाहाटी और नई दिल्ली में अलग-अलग एम्स में सुविधा और सेवा विस्तार का उद्घाटन करेंगे। इसमें जन औषधि केंद्र भी शामिल है। प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के शिवपुरी, रतलाम, खंडवा, राजगढ़ और मंदसौर में पांच नर्सिंग कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे। वहीं, पीएम-एबीएचआईएम के तहत हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु और राजस्थान में 21 क्रिटिकल केयर ब्लॉक समेत नई दिल्ली और बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में एम्स में कई सुविधाएं और सेवाओं की भी शुरुआत करेंगे।

Read Also: महिला कांग्रेस ने रोशनी जायसवाल के लिए न्याय की मांग की

प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के इंदौर में ESIC अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे और हरियाणा के फरीदाबाद, कर्नाटक के बोम्मासांद्रा और नरसापुर, मध्य प्रदेश के इंदौर, उत्तर प्रदेश के मेरठ और आंध्र प्रदेश के अच्युतकपुरम में ईएसआईसी अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। PMO ने कहा कि इन परियोजनाओं से तकरीबन 55 लाख ईएसआई लाभार्थियों को फायदा मिलेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *