PM Modi Uttarakhand Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जोलिंगकोंग और आदि कैलाश व्यूप्वॉइंट की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियां चल रही हैं।प्रधानमंत्री के जोलिंगकोंग पहुंचने की संभावना है जहां वो पार्वती मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।जैसा की आगमन होना है प्रधानमंत्री मोदी जी का उसी के स्वागत में जो हैं समस्त उत्तराखंड के कुमाऊं से गढ़वाल से जौनसार से सारे जनजाति के जितने भी कल्चर आर्टिस्ट है कलाकर उन सबको बुलाया गया है। संस्कृति विभाग द्वारा और यहां पर रंगारंग मोदी जी के वेलकम की तैयारी की जा रही है।
Read also-नवरात्रि के दौरान माता वैष्णो देवी के मंदिर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सहूलियतें बढ़ाई गईं
हमारे लिए सौभाग्य की बात है उत्तराखंड में तीसरी बार मोदी जी का आगमन है। और पिथौरागढ़ में हो रहा है वो हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है और उनके स्वागत के लिए आप देख ही रहे हैं उत्तराखंड से अलग-अलग जगहों की टीमें आईं हैं। वो बस इसी से स्वागत होगा उनका। सेना ने करीब 15,000 फीट की ऊंचाई पर बने पार्वती मंदिर से आदि कैलाश व्यूप्वॉइंट तक दो किलोमीटर की सड़क बनाई है।कहीं न कहीं हम सभी के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है और आज जब पिथौरागढ़ जनपद के अंदर माननीय प्रधानमंत्री जी आएंगे तो उनके स्वागत में कहीं न कहीं युवाओं के अंदर इस क्षेत्र के लोगों के अंदर इस प्रदेश के अंदर काफी उत्साह है। और हम लोग इन्हीं तैयारी को देखने हेतु यहां पर जोलिंगकोंग में आए हुए हैं जिस प्रकार आप यहां पर देख रहे हैं कि सड़कों का भी निर्माण हो रहा है जोलिंगकोंग जब माननीय प्रधानमंत्री जी आएंगे तो उसके बाद रंग समुदाय हमारा जो रंग समुदाय है वो लोग अपनी पारंपारिक वेशभूषा में उनका स्वागत करेंगे।पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं और सभी विभागों को अपना-अपना काम वक्त पर पूरा करने का निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री जी को लेकर पूरा शहर एक तरह से मैं कह सकता हूं कि साजोसज्जा से लेकर के पारंपारिक संस्कृति तक पूरा सज चुका है और हर पिथौरागढ़ के नागरिक में एक ऐसी उमंग है जो प्रधानमंत्री जी को सुनने और देखने की, उसका आज शहर में कौतूहल बना हुआ। क्योंकि इस देवभूमि के लिए विशेषकर पिथौरागढ़ जनपद के लिए बहुत बड़ी-बड़ी सौगातें प्रधानमंत्री जी ने दीं हैं।उत्तराखंड बीजेपी प्रमुख के मुताबिक प्रधानमंत्री पिथौरागढ शहर के एसएस वल्दिया स्टेडियम में रैली को भी संबोधित कर सकते हैं।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
