जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अमेरिकी पत्रकार ने उठाया अल्पसंख्यकों से जुड़ा सवाल, तो PM मोदी ने दिया करारा जवाब

(प्रदीप कुमार)-अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।इस दौरान पत्रकारों ने भारत में लोकतंत्र, मानवाधिकार और अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर सवाल किया। इस पर प्रधानमंत्री ने दो टूक जवाब दिया
अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बातचीत हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान अमेरिकी मीडिया ने भारत में लोकतंत्र, मानवाधिकार और अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर सवाल किया।
महिला पत्रकार ने पूछा, ‘लोग कहते हैं भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। बहुत सारे मानवाधिकार संगठन हैं जो कहते हैं कि आपकी सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव करती है और अपने आलोचकों को चुप कराती है। जैसा कि आप इस समय यहां व्हाइट हाउस में खड़े हैं, यहां कई विश्व नेताओं ने लोकतंत्र की रक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। आप और आपकी सरकार मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यकों की रक्षा करने और फ्री स्पीच को बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाना चाहेगे।

Read also –विपक्ष की एकजुटता बेकार, 2024 में BJP होगी 300 के पार

इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य हो रहा है कि आप कह रहे हैं कि लोग कहते हैं..लोग कहते ही नहीं, बल्कि भारत लोकतंत्र है। जैसा राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र है। लोकतंत्र हमारी आत्मा है.. लोकतंत्र हमारे रगों में है, लोकतंत्र को हम जीते हैं और हमारे पूर्वजों ने उसको संविधान के रूप में शब्दों में ढाला है। हमारी सरकार लोकतंत्र के मूलभूत मूल्यों पर बने हुए संविधान के आधार पर चलती है।’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने सिद्ध किया है लोकतंत्र उद्धार कर सकता है। जब मैं उद्धार की बात करता हूं तो तब जाति, पंथ, धर्म, लिंग..किसी भी भेदभाव को वहां जगह नहीं होती। जब आप लोकतंत्र की बात करते हैं, तब अगर मानव मूल्य नहीं हैं, मानवता नहीं है, मानवाधिकार नहीं है तो वह लोकतंत्र है ही नहीं। जब आप लोकतंत्र की बात कहते हैं तो उसको स्वीकार करते हैं, उसको लेकर जीते हैं। फिर भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं उठता है। इसलिए भारत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मूलभूत सिद्धातों को साथ लेकर चलता है।’प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, ‘भारत में सरकार के जो लाभ हैं, सभी के लिए उपलब्ध हैं। जो भी उसके हकदार हैं,सबको मिलते हैं इसलिए, भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में धर्म,जाति,उम्र और भू-भाग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है।पीएम मोदी ने धैर्य से ये सवाल सुना और फिर ये जवाब दिया इस दौरान राष्ट्रपति बाइडेन भी पीएम मोदी का जवाब ध्यान से सुन रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *