(अजित सिंह की रिपोर्ट): दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे। जिसको लेकर सुबह से ही तैयारियां चल रही है। इंडिया गेट सर्किल पर तैयारियां की जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं शाम 6 बजे से कार्यकर्म की शुरुआत रात के नौ बजे तक चलेगी। PM MODI NEWS,
पीएम मोदी आज शाम को सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करने वाले हैं। कार्यक्रम के दौरान वीआईपी मूवमेंट भी रहेगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। आज शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच इंडिया गेट और उसके आस-पास के रास्तों से ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी।
Read also:देश के प्रसिद्ध चिकित्सा संस्थान एम्स नई दिल्ली की ओर से 37वां राष्ट्रीय आंख दान पखवाड़ा
आम लोगों को कोई समस्या ना हो इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन पहले ही रूट डायवर्ट एडवाइजरी जारी कर दिया था। जिसमें तिलक मार्ग ,पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग,पंडारा रोड,शाहजहां रोड,अकबर रोड,कस्तूरबा गांधी मार्ग,और कोपरनिकस मार्ग पर जाने से बचें।सेंट्रल विस्टा उद्घाटन की तैयारियां शुरू हो गई है। सुबह से ही कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हो रही है। यहां कई सारी नई सुविधाएं विकसित की गई हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि उद्घाटन के तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोग नए सेंट्रल विस्टा को देखने के लिए यहां पहुंच सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Today Corona Update,
