Poisonous Liquor Case: हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब लोगों के लिए काल बन रही है। इसके सेवन से अब तक करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस कारण से कई घरों में मातम पसरा हुआ है, दिवाली पर लोग त्योहार मनाते नहीं अपना गम और दुखड़ा बताते दिख रहे हैं। एक ओऱ जहां पुलिस मामले में कार्रवाई करने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर इस मामले पर प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है। मास्टरमाइंड समेत अब तक 13 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।Poisonous Liquor Case
आपको बता दें, यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए 10 टीमों का गठन भी किया गया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में अहम साक्ष्य हासिल किए हैं। जिसके आधार पर अब पूरे मामले में जांच की जा रही है। आपको बता दें कि इस पूरे शराब कांड का मास्टरमाइंड अंकित मोगली भी गिरफ्तार हो चुका है अब पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। इसके दूसरी ओर मामले में सियासत भी गरमाई हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने इस मुद्दे को उठाते हुए गठबंधन सरकार को निशाने पर लेते हुए ये मांग की है कि पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपये की मुआवजा राशि और उनके बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।Poisonous Liquor Case
Read Also: सेमीफाइनल से पहले विराट कोहली टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में नंबर वन
जहरीली शराब मामले में यमुनानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। पुलिस ने जिले में चल रहे अवैध खुर्दों पर बड़ी कार्रवाई की है। यमुनानगर पुलिस ने अवैध खुर्दों पर रेड कर 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तो वहीं 13 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है।
यमुनानगर में जहरीली शराब मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने जहरीली शराब मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यमुनानगर में अब तक 18 लोगों की मृत्यु हुई है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी पांच लोगों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। जिसमें से चार की स्थिति सामान्य है तो वहीं एक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। समय-समय पर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे भी कार्रवाई लगातार जारी है और भी जिन लोगों की इसमें संतलिप्ता पाई जाएगी तो उनपर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
